रेलवे (Railway) ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की, यहां देखिए पूरी लिस्ट, आज से बुकिंग शुरू
Coronavirus (Covid-19): केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के द्वारा लॉकडाउन (Lockdown 4.0) में ढील दिए जाने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अब धीरे-धीरे यात्री सेवाओं को शुरू करने जा रही है. रेलवे ने 1 जून से दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनों का संचालन भी किया किया जाएगा. बता दें कि अभी रेलवे लॉकडाउन में श्रमिक स्पेशल और वातानुकूलित राजधानी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इन ट्रेनों में यात्रा के लिए आज यानि 21 मई से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
Indian Railways will start operations of 200 passenger train services. These trains shall run from 1st June and booking of all these trains will commence from 10 am on 21st May: Government of India
— ANI (@ANI) May 20, 2020
बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि 1 जून से रेलवे का परिचालन शुरू हो जाएगा. पहले फेज में 200 नॉन-एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों को फिर से कहा कि वो जहां है वही रहें. रेलवे उनके घर तक उन्हें पहुंचा देगा.
एक जून से चलेंगी यात्री ट्रेनें, आज सुबह दस बजे से होगी बुकिंग
रेलवे ने बुधवार को उन 200 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की जिनका परिचालन एक जून से होगा. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इससे पहले जारी एक बयान में रेलवे ने कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. किंतु बुधवार को उसने कहा कि इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी. रेलवे ने कहा कि सामान्य श्रेणी के यान भी पूरी तरह से बैठने के लिए आरक्षित होंगे. इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा. इन ट्रेनों का किराया साामन्य होगा. आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा.
Ministry of Railways in consultation with Ministry of Health & Family Welfare (MoHFW) and Ministry of Home Affairs (MHA) has decided that train services on Indian Railways shall be further partially restored from 1st June 2020: Govt of India pic.twitter.com/PORsAO5u5N
— ANI (@ANI) May 20, 2020
टिकट बुकिंग के नियम
रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करायी जाएगी तथा इन ट्रेनों का संचालन एक जून से शुरू होगा. इनके लिए आरक्षण 21 मई को सुबह दस बजे से शुरू होगा. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से ही जारी किए गये जाएंगे. इनके लिए आरक्षण केन्द्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं की जाएंगी. उसने कहा कि अग्रिम आरक्षण अवधि अधिकतम 30 दिन रहेगी तथा वर्तमान नियमों के तहत आरएसी और प्रतीक्षा सूची बनेगी. बहरहाल, प्रतीक्षा सूची वाले टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए कोई अनारक्षित टिकट नहीं जारी किए जायेंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा।