बिहार: क्वारेंटाइन सेंटर में चल रहा था अश्लील डांस, भोजपुरी गाने पर लगाए जा रहे थे ठुमके
समस्तीपुर: कोविड-19 (COVID-19) जैसे खतरनाक महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. लॉकडाउन के बीच लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं. प्रदेश के दूसरे हिस्सों से घर लौट रहे इन प्रवासियों उनके प्रखंड और पंचायतों में स्वास्थ्य जांच कराकर क्वारेंटाइन में रहने की व्यवस्था की गई है.
इनके मनोरंजन के टेलीविजन और स्पोर्ट्स के सामान भी उपलब्ध कराए गए हैं. ताकि वह इस केंद्र पर तनाव मुक्त होकर घर जैसे वातावरण में रह सके. वहीं, इन सब के बीच समस्तीपुर के क्वारेंटाइन सेंटर की एक अलग तस्वीर देखने को मिली है. यहां मनोरंजन के नाम पर अश्लील नाच का आयोजन किया गया.
Bihar: Some dancers, called from outside, performed at a quarantine centre in Karrakh village of Samastipur dist last night. Addl Collector says "We're taking cognizance&action will be taken. We've installed TV there, admn doesn't permit for any other entertainment from outside." pic.twitter.com/err7oetDFK
— ANI (@ANI) May 19, 2020
इस कार्यक्रम के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का अनुपालन करना भी भूल गए. दरअसल, विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के देशरी करर्ख पंचायत के मध्य विद्यालय करर्ख में, सिस्टम को ताक पर रख कर वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा, नाच कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया.
इसमें भोजपुरी अश्लील गाना बजता रहा. वहीं, क्वारेटाइन सेंटर पर आयोजित इस नाच का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मामले पर अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि, क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की व्यवस्था कराई गई है. लेकिन जानकारी मिली है और इसकी जांच कराई जाएगी. साथ ही, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, कानूनी तौर पर इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
Input-Zee Bihar