Breaking: मोतिहारी में PNB बैंक से 5.77 लाख रुपये की बड़ी लूट, बाइक से आए थे हथियारबंद अपराधी..
मोतीहारी जिला से इस वक़्त की बड़ी ख़बर आ रही है कि पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 5.77 लाख लाख की लूट हुई, घटना मेहसी स्थित पंजाब नैशनल बैंक की है लूट की वारदात 2 बाइक पर सवार 5 की संख्या हथियार से लैस अपराधियोंअपराधियों ने दी।
मौके पर डीएसपी शैलेन्द्र कुमार सदलबल बैंक पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर छापेमार की जा रही है।