BiharCrime

Breaking: मोतिहारी में PNB बैंक से 5.77 लाख रुपये की बड़ी लूट, बाइक से आए थे हथियारबंद अपराधी..

Share

मोतीहारी जिला से इस वक़्त की बड़ी ख़बर आ रही है कि पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 5.77 लाख लाख की लूट हुई, घटना मेहसी स्थित पंजाब नैशनल बैंक की है लूट की वारदात 2 बाइक पर सवार 5 की संख्या हथियार से लैस अपराधियोंअपराधियों ने दी।

मौके पर डीएसपी शैलेन्द्र कुमार सदलबल बैंक पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर छापेमार की जा रही है।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!