Bihar

बिहार सरकार का बड़ा फैसला: कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य सचिव का ही कर दिया ट्रांसफर, दिया पर्यटन

Share

कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया गया है और उन्हें अब पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार की तरफ से जारी पत्र में संजय कुमार के तबादले की जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब उन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद से अगले आदेश तक प्रधान सचिव पर्यटन विभाग के पद पर स्थानांतरित किया जाता है।

बता दें कि 1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार पिछले साल झारखंड से बिहार आए थे। बिहार आने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। संजय कुमार राज्य परामर्श दात्री समिति के सदस्य सचिव के तौर पर अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

वहीं उनकी जगह पर उदय सिंह कुमावत को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद से स्थानांतरित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके साथ ही कुमावत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसके साथ ही कुमावत जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार तथा अपर सदस्य राजस्व पर्षद के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगे।
Input- Dainik jagran


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!