सकरा मे गरीब पान दुकानदार ने अपने मेहनत की कमाई को किया प्रधानमंत्री राहत कोष दान, बीजेपी ने किया सम्मानित
मुजफ्फरपुर: पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ‘इमर्जेंसी फंड’ का एलान किया था इसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है. इस रकम का इस्तेमाल मौजूदा संकट से निपटने में किया जाएगा. पीएम ने सभी लोगों से इस फंड में डोनेट करने की अपील भी की है. वही सकरा प्रखंड के विशनपुर श्री राम पंचायत के गरिब चुल्हाई भगत जो की पेशे से पान दुकानदार हैं।
पीएम इमर्जेंसी फंड’ मे स्थानिय यूको बैंक के माध्यम से दो हजार रुपये रुपये का राहत कोष मे दान दिया है ।
इन्होने बताया कि मुझे इस बात की प्रेरणा रेडियो संवाद सुनने से मिली थी ।