बिहार में दिन प्रतिदिन कॉरॉना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है तो बिहार में आज सााम 53 नए कोरोना मरीज के साथ फूटा कोरोना बम 30 जहानाबाद,3 अरवल,12 बेगूसराय,औरंगाबाद में 4, नवादा में एक, भागलपुर में 2 केस बिहार में 1495 हुई मरीजों की संख्या।
NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।