Bihar Board 10th Result: कल जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक…
BSEB Class 10 Board Results 2020: बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बता दें कि Bihar Matric Result 2020 की परीक्षा के नतीजे 20 मई को आ सकते हैं. बिहार बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार कॉपियों की जांच काम पिछले सप्ताह खत्म हो गया था. अब बोर्ड ने मैट्रिक के आधे टॉपर्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू सोमवार को कर लिया है. अब बाकी टॉपर्स के वेरिफिकेशन और इंटरव्यू मंगलवार को होने के बाद 20 मई को परिणाम सामने आ सकता है.
बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पिछले हफ्ते ही पूरा कर लिया था.
हालांकि अभी तक किसी भी बीएसईबी अधिकारी द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बुधवार को परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं. बोर्ड ने पहले भी कहा था कि मूल्यांकन पूरा होने के एक हफ्ते के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. अब मूल्यांकन पूरा हो गया है तो स्पष्ट है कि बीएसईबी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम एक दो दिनों के भीतर ही ऑनलाइन जारी किए जाएंगे और छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके इसे चेक कर सकते हैं.
उन वेबसाइट्स की सूची जहां परिणाम देख सकते हैं, नीचे दी गई है.
-Biharboardonline.bihar.gov.in
-Bsebresult.online
-Biharboard.online
शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए, बिहार कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्र बैठे थे. बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी से 24 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की थी. पिछले साल बिहार बोर्ड का परीक्षा परिणाम 80.73 प्रतिशत था. ऐसा अनुमान है कि बिहार बोर्ड का परिणाम 20 से 22 मई तक जारी किया जाएगा.
देश में चल रही कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हुई है. सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है और इसलिए उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया अप्रत्याशित रूप से रुकी हुई थी.
कैसे देख सकेंगे परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2-“BSEB 10th Result 2020, Bihar Board result 2020” पर क्लिक करें.
स्टेप 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें .
स्टेप 4- अब सबमिट कर लें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
Input-आजतक