मोतीपुर मे जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया समिक्षा बैठक साथ ही कोरोण्टाईन सेंटरों का लिया जयजा ।
मुजफ्फरपुर: मोतीपुर मे डीएम चंद्रेखर सिंह एंव एसएसपी जयंतकांत सोमवार को मोतीपुर प्रखंड कार्यालय पहुचकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षा के दौरान प्रखंड स्तरीय एंव पंचायत स्तरीय बने कोरोण्टाईन सेंटरों का जायजा लिया। जिसमे विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली। डीएम श्री सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान मोतीपुर सीओ कुमार भास्कर की अचानक तबियत खराब होने एंव बीडीओ संजय कुमार सिंह के गायब रहने से बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करने के लिए सीओ के पद पर कुमार अभिषेक कुमार एंव बीडीओ के पद पर प्रशिक्षु आईएएस प्रीति सिंह को प्रतिनयुक्त किया। वही बीडीओ संजय कुमार सिंह पर निलंबन के साथ कार्रवाई करने की जानकारी दी।
समीक्षा बैठक के बाद कथैया आईटीआई एंव मोतीपुर जीवच्छ माह विद्यालय स्थित बने प्रखंड स्तरीय कोरोण्टाईन पहुचकर प्रवासी मजदूरों से मिले एंव उन्हें मिलने वाले सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी मजदूरों को खाना में सप्ताह में दो दिन खीर, पूरी,सब्जी एंव प्रतिदिन आलू के साथ हरा सब्जी मिक्स कर देने का निर्देश कोरोण्टाईन प्रभारी को दिया। वही बच्चो को प्रतिदिन एक ग्लास दूध देने, छोटे बच्चों को शर्ट-पेंट, बच्ची फ्रॉ एंव महिलाओं को साड़ी सहित अन्य वस्त्र अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मजदुरो को मच्छरदानी, बाल्टी मग उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मजदूरों से कोरोण्टाईन सेंटर में 14 दिन कोरोण्टाईन पूरा करने के साथ सभी का स्वास्थ्य जांच के बाद एक सप्ताह होम कोरोण्टाईन रहने की अपील की। वही एसएसपी ने थानाध्यक्षो को कोरोण्टाईन सेंटर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। मौके पर डीएम, एसएसपी के साथ प्रशिक्षु आईएएस खुशबू गुप्ता, अपर अनुमंडल पदाधिकारी पुजा प्रीतम, बीडीओ प्रीति सिंह, सीओ कुमार अभिषेक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल मौजूद थे।