मुजफ्फरपुर जिले में फिर आज 5 नए कोरोना मरीज मिले, जिले का आंकड़ा बढ़ के 30 हुआ..
मुजफ्फरपुर में लगातार कोरोनावायरस का कहर देखने को मिल रहा है, बीते कई दिनों से लगातार मरीज मिलने के बाद आज भी 5 और मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पांचों मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि डीपीआरओ कमलेेश सिंह के द्वारा की गई है।05 पॉजिटिव मरीज में एक मीनापुर,एक बोचहां,दो बंदरा और एक मुसहरी इलाके का है।
#BiharFightsCorona 4th update of the day.31 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 1423.the details are as follows.we are ascertaining their trail of infection pic.twitter.com/7A5DRWSxge
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 18, 2020
इस तरह से बिहार में कोरोना वायरस (bihar me kahan kahan corona) के अभी तक 1400 से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से अब 9 की मौत हो चुकी है। वहीं संपूर्ण बिहार कोरोना की चपेट में आ चुका है। राहत की बात ये है कि इनमें से 450 से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।