समस्तीपुर : वैनी ओपी के रेपुरा नदी के निकट बाइक दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी
समस्तीपुर:- वैनी ओपी के रेपुरा नदी के निकट (पक्की सड़क पर) रविवार शाम बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक जख्मी हो गये। इसमें से गंभीर रूप से जख्मी युवक अनिल दास के पुत्र अजित कुमार को समस्तीपुर रेफर कर दिया गया।
वहीं रामसुन्दर दास के पुत्र कर्ण कुमार का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है। मृत युवक सुरेश दास का पुत्र अजित कुमार (22) बताया गया है। तीनों युवक दिगम्बरा चौक के निकट के बताये गये हैं।
सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव सदल बल के पहंुचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार तीनो बाइक सवार युवक अपने घर से चंदौली की ओर जा रहे थे।
उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई। खबर मिलते ही प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, जिला पार्षद संजय कुमार सिंह, लोजपा नेता संजीव कुमार सिंह समेत काफी लोग घटना स्थल व क्लिनिक में पहुंच गये।