बिहार में कोरोना से आठवीं मौत, मुंबई से लौटा था व्यक्ति
PATNA: बिहार में कोविड-19 का कहर अब बढ़ते ही जा रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में एक और व्यक्ति की मौत कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से हुई है. इसके साथ ही बिहार में मौत का आंकड़ा अब 8 हो गया है. बिहार में कोरोना से 8वीं मौत की खबर खगड़िया जिले से सामने आई है. मृतक व्यक्ति की उम्र तक़रीबन 55 साल है. यह व्यक्ति प्रवासी मजदूर था. यह व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था.
खगड़िया में कोरोना से हुई मौत के साथ बिहार में महामारी से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। वहीं जैसे-जैसे दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का आगमन होता जा रहा है, वैसे ही कोरोना के मरीजों के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। नवादा में शनिवार को एक प्रशिक्षु डीएसपी सहित राज्य के 25 जिलों के कुल 146 पॉजिटिव पाए गए। कुला संख्या 1178 हो गई है।