लॉकडाउन में बाहर निकले राहुल गांधी, मजदूरों से की बात, बुक कराई गाड़ी, दिया खाना-मास्क
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सुखदेव विहार फ्लाईओवर पर चल रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की। ये मजदूर अपने पैदल ही अपने गृह राज्यों की तरफ जा रहे थे। राहुल गांधी इन मजदूरों को देखकर रुके और सड़क किनारे बैठकर उनसे उनकी समस्याएं सुनते नजर दिखे।
Rahul Gandhi came and met us half an hour back. He booked the vehicle for us and said he will drop us to our homes. He gave us food, water and mask: Devendra, a migrant labourer https://t.co/qPyYQ3JswH pic.twitter.com/kX7OTDmuP4
— ANI (@ANI) May 16, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों से मुलाकात की। फुटपाथ पर बैठकर उनसे बातचीत की। उनकी समस्याएं जानीं। राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी से दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने को कहा है। मजदूरों से राहुल गांधी की मुलाकात के बाद ये खबरें आईं कि मजदूरों को डिटेन किया गया है, जिन्हें पुलिस सूत्रों ने पूरी तरह नाकार दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये पूरी तरह गलत खबरें हैं कि जिन प्रवासियों ने राहुल गांधी से बातचीत की उन्हें डिटेन किया है। सभी प्रवासी मजदूर अभी भी स्पॉट पर मौजूद हैं और उन्हें नियमों के अनुरूप बढ़ा ग्रुप होने के वजह से वाहन में नहीं चढ़ने दिया जा रहा है, जोकि कुछ कांग्रेस कार्यर्ताओं द्वारा ऑफर किए गए थे।
दिल्ली पुलिस ने मजदूरों को हिरासत में लने से नकारा
उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गलत सूचना है कि राहुल गांधी से मिलने वाले प्रवासियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। प्रवासियों को अभी भी मौके पर रखा गया है। नियमों के अनुसार उन्हें एक बड़े समूह के रूप में वाहन पर चढ़ने की अनुमति नहीं है, जो कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेश किया था।
गरीब और कमजोर वर्गों के खाते में पैसा डाले सरकार
शनिवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय योजना को लागू करने की मांग की। उन्होंने कि सरकार मजदूरों को पैकेज नहीं उनके खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर करें। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वह समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के खातों में पैसा डालकर मांग पैदा करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मांग पैदा नहीं हुई तो देश को आर्थिक रूप से कोरोना वायरस से बड़ा नुकसान होगा।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi interacted with migrant labourers who were walking near Sukhdev Vihar flyover to return to their home states. Party volunteers later arranged vehicles to take them to their homes. A labourer, Monu says "Coming from Haryana,have to go to Jhansi" pic.twitter.com/SMbnejiZpK
— ANI (@ANI) May 16, 2020
राहुल गांधी ने दिया खाना -पानी और मास्क
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद एक प्रवासी मजदूर देवेंद्र ने बताया कि राहुल गांधी ने हमारे साथ करीब आधे घंटे का वक्त बिताया। उन्होंने हमारे लिए गाड़ी बुक किया और कहा कि वह हमें हमारे घरों तक छोड़ कर आएगा। उन्होंने हमें खाना, पानी और मास्क दिया।