सकरा मे मुखिया ने थर्मो स्कैनर से जांच कर, बिमारी से बचाव के लिये चलाया जागरुकता अभियान
सकरा प्रखंड की गौरिहार खालिक नगर पंचायत के गौरिहार मन महादलित टोला में मुखिया महेश शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को मस्तिष्क ज्वर,चमकी बुखार, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पंचायत मे उप्लब्ध थर्मो स्कैनर मशीन से प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन एवं पंचायत के मुखिया महेश शर्मा के द्वारा जांच करने के बाद हर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया ।
मौके पर उपमुखिया दिलिप कुमार, आशा,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका,विकास मित्र, वार्ड सदस्य नागेन्द्र राय , सकिला बेगम आदी लोग मौजुद थे