वैशाली में मुखिया पति की दिनदहाड़े हत्या, शूटर्स ने दागी चार गोलियां…
वैशाली. बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला वैशाली (Vaishali) के बिदुपुर से है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े मुखिया पति लव कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. घटना बिदुपुर थाना के पानापुर चौक की बताई जा रही है. लव कुमार सिंह को उस समय गोलियां मारी गई जब वो किसी से सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी.
पटना जाने के दौरान तोड़ा दम
गोली लगने के कारण लव कुमार सिंह नीचे गिर पड़े जिसके बाद उनको आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया लेकिन इसी दौरान अस्पताल जाने को दौरान रास्ते में ही लव कुमार सिंह ने दम तोड़ दिया. शूटर्स ने लव को चार गोलियां मारी है जिसमें एक सिर जबकि तीन सीने में थीं. हत्या की इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मुखिया चुनाव को लेकर हत्या की आशंका
मृतक लव कुमार सिंह बिदुपुर प्रखंड के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत की मुखिया पूनम देवी के पति थे. इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजनों ने लव कुमार सिंह की हत्या को राजनीतिक रंजिश बताया है. मृतक लव कुमार सिंह के पुत्र मनोरंजन कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले समय में मुखिया का चुनाव होना है जिसको लेकर एक साजिश के तहत मेरे पिता की गोली मारकर हत्या की गई है.
छानबीन में जुटी पुलिस
मामले की जांच में लगे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और घटना के कारणों की तहकीकात जारी है. ऐसे में परिजनों के बयान के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।
Input-News18