मुजफ्फरपुर:-सकरा मे आज फिर चमकी बुखार से एक बच्ची की हुई मौत, कर्ज लेकर कराया था इलाज, फिर भी नहीं बची बेटी
सकरा प्रखंड के सकरा बाजिद महादलित टोला के आज फिर नौ वर्ष की बच्ची रबीना कुमारी की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह हो गई। गांव के संजय मांझी की पुत्री बतायी गयी है। एईएस और चमकी व बुखार से सकरा में अबतक कुल तीन बच्चे की मौत हो चुकी है। सकरा के बाजी महादलित टोला के मुन्ना राम के पुत्र आदित्य कुमार की मौत जिले में सबसे पहले एईएस बीमारी से मेडिकल में इलाज के दौरान हुई थी। इसके बाद विष्णुपुर बघनगरी महादलित टोला के चंदन मांझी के पुत्र आशुतोष कुमार की मौत चमकी व बुखार से मेडिकल में इलाज में हो चुकी है।
सकरा बाजिद गांव के संजय मांझी ने बताया कि दस पन्द्रह दिनों से रबीना कुमारी बीमार चल रही थी। इसे तेज बुखार और चमकी आ रही थी। पहले गांव स्तर पर इलाज कराया लेकिन हालत में सुधार नहीं हो रहा था। तब महाजन से कर्ज लेकर इसे इलाज के लिए शहर के एक डॉक्टर के पास ले गया जो दो दिनों तक केजरीवाल अस्पताल रेफर कर दिया। पैसा के अभाव में लेकर घर वापस लौट गया। घर आने के बाद बच्ची की हालत काफी बिगड़ गयी और अचेत हो गयी तब सकरा अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भर्ती कराया। सकरा अस्पताल से रेफर मेडिकल अस्पताल कर दिया गया जहां दो दिनों से बच्ची इलाज में थी। जिसकी मौत आज हो गई। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न लॉकडाउन के कारण मजदूरी बंद है जिससे परिवार में भोजन और इलाज की समस्या उत्पन्न हो गई है। उपर से महाजन से कर्ज लेकर बच्ची के इलाज कराया फिर भी वह नहीं बची। सरकार से मिले राशन से परिवार में महीने भर का भोजन नहीं चल पाता है। सकरा अस्पताल के डॉ. फजल अहमद ने बताया कि बच्ची को अचेत हालत में भर्ती कराया गया था। हल्की बुखार थी और पूर्व में एक डॉक्टर उसे केजरीवाल अस्पताल रेफर कर चुके थे जिसे सकरा से मेडिकल रेफर किया गया था।