लाख मनाने पर भी मायके से नहीं आई पत्नी, तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम
चतरा : झारखंड के चतरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक बिरहोर का रहने वाला है। युवक की लाश घर के पास पेड़ से लटकी मिली। मृतक की पहचान गांव के सुनील बिरहोर के रूप में हुई। इस घटना की सूचना सदर थाना को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह ग्रामीणों ने घर के पास महुआ के पेड़ से सुनील के शव को झूलता हुआ पाया। जिसके बाद इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाप्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पत्नी के नहीं आने से परेशान होकर बिरहोर युवक ने खुदकुशी कर ली। मामले में आगे की छानबीन की जा रही है। इस मामले में पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी।
परिजनों के मुताबिक, सुनील की पत्नी विगत कई महीनों से उसको छोड़कर अपने मायके चौपारण में बच्चों के साथ रह रही है। इसी बात को लेकर सुनील तनाव में रह रहा था। कई बार उसने अपनी पत्नी को घर वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बात से हतोत्साहित होकर सुनील ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि पत्नी के नहीं रहने के कारण सुनील इधर-उधर भटकता रहता था। साथ ही पड़ोसियों के सहारे ही उसका जीवन कट रहा था।