मुजफ्फरपुर में लगातार छठे दिन आज फिर मिले 3 कोरोना मरीज, जिले का आंकड़ा पहुंचा 18…
Muzaffarpur– में लगातार कोरोनावायरस का कहर जारी है, बीते 5 दिनों से लगातार तीन मरीज मिलने के बाद आज छठे दिन भी 3 और मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।। इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 18 हो गया है।तीनों मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही द्वारा की गई है।।
नए तीनों संक्रमित में से तीनों क्रमशः मोतीपुर,बंदरा और कुढ़नी प्रखंड से सम्वन्धित है।बंदरा प्रखंड से लगातार संक्रमित मरीज़ों का मिलना ज़ारी है, वही कुढ़नी से मिला ये पहला संक्रमित मरीज़ है,उललेखनीय है कि बिहार में कोरोना का आंकड़ा 950 से भी ज्यादा हो चुका है।