मुरौल में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, कोलकाता से ट्रक से आये थे मजदूर
मुजफ्फरपुर :मुरौल प्रंखड के एक गांव में एक व्यक्ति में करौना पोजेटिव मिलने से आस-पास क्षेत्र में सर्तकता बढ़ा दिया गया है। कोलकाता में अपने भाई यों के साथ मजदूरी करता था पंरतु लांकडाउन के कारण ट्रक एंव पैदल चल कर अपने निवास स्थान मुरौल पहुंचा था। जिसके बाद तीनो भाईयों को कोरोटाइन केन्द्र मुरौल में रखा गया था। बुधवार को उसके बाल्ड सैपल के जांच में पोजेटिव पाया गया।जिसके बाद उसे मुजफ्फरपुर भेज दिया गया।इस आशय की पुष्टि करते हुये मुरौल चिकित्सा पदाधिकारी डा.ज्योंति प्रसाद ने कहा टेस्ट में करौना पोजेटिव आने के बाद मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है /strong>