रेलवे के बाद अब 19 मई से स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करेगी एअर इंडिया,जानिए किन-किन शहरों के लिए होगी उड़ान

Share

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन में लोग अपनों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। सरकार अब उन्हें अपने राज्यों में पहुंचाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। रेल सेवा शुरू करने के बाद अब हवाई सेवा शुरू होने पर सबकी नजरें हैं। ऐसे में एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान लोगों के लिए राहत की खबर साबित हो रही है।

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया 19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रही है। इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से होंगी।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक दिल्ली के लिए 173, मुंबई के लिए 40, हैदराबाद के लिए 25 और कोच्चि के लिए 12 फ्लाइ की शुरुआत की जाएगी। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिलने का इंजतार कर रहे हैं।

विमान में यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए उड्डयन मंत्रालय कई तरह के सुझावों पर विचार कर रहा है। इसके तहत यात्रियों को न सिर्फ कड़ी स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ सकता है, बल्कि उन्हें कोविड-19 से जुड़े सवाल-जवाब का एक फॉर्म भी भरना पड़ सकता है।

क्या-क्या होंगे सुरक्षा के इंतेजामात

यात्रियों को एयरपोर्ट पर यात्रा से दो घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके अलावा वह केबिन बैग साथ में नहीं ले जा सकेंगे और आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में रखना जरूरी है।

इन सवालों के देना होगा जवाब

यात्रियों को सवाल-जवाब का एक पेपर दिया जाएगा। उसमें दिए गए सवालों के जवाब देना जरूरी होगा। पिछले कम से कम एक महीने में कोविड-19 के संबंध में या यदि वे पृथक-वास में रहे हैं तो उसके संबंध में जानकारी यात्रा से पहले ही भरवाई जाए।

मंत्रालय का यह भी सुझाव है कि जिन यात्रियों को शारीरिक तापमान अधिक होने या उम्र आदि की वजह से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती, उन्हें बिना अतिरिक्त शुल्क के तिथि बदलने की अनुमति होनी चाहिए।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!