लालू ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- डबल इंजन सरकार बंद करे झूठ की दुकान…
पटना : बिहार में पिछले कुछ दिनों से जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं राज्य की सियासत में तेजी से गर्माने लगी है। विधानसभा चुनाव को करीब आने के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
15 साल की पंक्चर सरकार
ग़रीब मज़दूर की दुश्मन सरकार15 साल की पंक्चर सरकार
ज़मीनी विकास में बंजर सरकार15 साल की पंक्चर सरकार
बर्बाद कर दिया पूरा बिहारबिलखता नौनिहाल,तड़पता मज़दूर,मरता किसान
ड़बल इंजन सरकार बंद करो झूठ का दुकान— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 13, 2020
इसी कड़ी में चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला है। लालू प्रसाद ने ट्वीट कर केंद्र और राज्य सरकार को डबल इंजन की सरकार बताते हुए इसे झूठ की दुकान करार दिया है।
लालू के ट्विटर हैंडल से काव्यात्मक लहजे में ट्वीट कर लिखा गया, “15 साल की पंक्चर सरकार, गरीब मजदूर की दुश्मन सरकार, 15 साल की पंक्चर सरकार, जमीनी विकास में बंजर सरकार, 15 साल की पंक्चर सरकार, बर्बाद कर दिया पूरा बिहार, बिलखता नौनिहाल, तड़पता मजदूर, मरता किसान, डबल इंजन सरकार बंद करो झूठ की दुकान।
उल्लेखनीय है कि लालू चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे हैं। फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं।