मुजफ्फरपुर में पांचवे दिन फिर मिले 3 कोरोना मरीज, जिले का अखाड़ा पहुंचा 15
मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है फिर आज जिले में तीन कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 हो चुकी है
#BiharFightsCorona 2nd update of the day.24 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 932.the details are as follows.we are ascertaining their further infection trail. pic.twitter.com/9yC3pVbb31
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 13, 2020
उनमें से 2 लोग बंदरा और 1 मुरौल से संबंधित हैं व बंदरा से संबंधित दोनो पॉजिटिव मरीज भाई हैं जिनका उम्र क्रमश 18 वर्ष और 30 वर्ष बताया है जो कि कोलकाता से पैदल एवं ट्रक के माध्यम से मुजफ्फरपुर पहुंचे था वहीं तीसरा संक्रमित मरीज मुरौल के हैं जिनकी उम्र 26 वर्ष है और ये कोलकाता से पैदल एवं ट्रक के माध्यम से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे सभी ने जिला सदर अस्पताल में अपना सैंपल दिया था
व तीनों ही मरीज अपने संबंधित प्रखंडों में क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे थे।अब जिला प्रशासन इनकी ट्रेवल हिस्ट्री से संबंधित जानकारी जुटा रही है।