बिहार में कोरोना ने ली सातवीं जान, पटना की संक्रमित महिला की NMCH में मौत…
13 मई को बड़ी खबर बिहार से आई है। यहां कोरोना ने सातवां शिकार किया है। बिहार की राजधानी पटना में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत से हड़कंप मच गया है। मृतक एक महिला है जिसकी उम्र 56 साल थी। ये महिला पटना सिटी के आलमगंज इलाके की रहनेवाली थी। मृतक महिला गॉल ब्लाडर के कैंसर की मरीज भी थी जिसका इलाज चल रहा था। बुधवार को पटना के NMCH में इस महिला ने दम तोड़ दिया।