बिथान में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दरभंगा-समस्तीपुर सीमा सील
समस्तीपुर:- बिथान प्रखंड क्षेत्र में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दरभंगा-समस्तीपुर के बिथान प्रखंड बॉर्डर को सील कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव युवक दिल्ली से दरभंगा लौटा था और दरभंगा होकर ही वह अपने गांव शनिचरा इलाके में पहुंचा था।
इस खबर से सकते में आए प्रशासन के आदेश से इलाके के अन्य मार्ग पर भी वाहनों की चेकिग शुरू कर दी गई है। संक्रमित युवक इस दौरान दरभंगा में कहां-कहां रुका, किसके संपर्क में आया और किस रास्ते से हुआ गांव लौटा, इसकी जानकारी ली जा रही है।
उधर, दरभंगा जिले से सटे बिथान प्रखंड के शनिचरा इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद समस्तीपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरभंगा जिला प्रशासन ने बिथान प्रखंड में लगनेवाली समस्तीपुर सीमा को सील कर दिया है।
दरभंगा-समस्तीपुर सीमा पर वैसे वाहनों को आने-जाने की इजाजत दी है जो अति आवश्यक सेवा में लगे हैं। खाद्यान्न लदे वाहनों की जांच करने के बाद ही दरभंगा-समस्तीपुर में आने की इजाजत दी गई है।
दरभंगा डीएम ने बिरौल अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी नवल किशोर लाल और डीएसपी को निर्देश दिया है कि सीमा पर वे दोनों खुद अपने स्तर से व्यवस्था करें वाहनों के आने जाने पर सख्ती बरतें। किसी भी कीमत पर अनावश्यक वाहनों का परिचालन नहीं हो, इसकी व्यवस्था करें। इसके अलावा कुशेश्वरस्थान प्रखंड के अन्य वैसे रास्ते जो समस्तीपुर को जाते हैं, वहां भी बैरियर लगाने को कहा गया है।