Purvi Champaran

मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल ने ग्रामीणों के बीच मास्क एवम साबुन का किया वितरण

Share

रीपोर्ट:संतोष राउत:-पूर्वी चंपारण. राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत कपिल ग्रामीणों के बीच मास्क एवम साबुन का वितरण कर रहे है। बता दे, मंगलावर को जिलाधिकारी ने सदर प्रखंड अवस्थित चंद्रहियां ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के बीच मास्क एवम साबुन का वितरण किया।

इसी क्रम में उन्होंने चंद्रहियां में निर्माणाधीन गांधी स्मारक का जायजा लिया, एवं निर्माण कार्य में तेज़ी लेन का निदेश दिया।

प्रत्येक परिवार को मास्क एवं साबुन दिया जाएगा

डीएम शीर्षत कपिल के मुताबिक Covid 19 के संक्रमन के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पंचम राज्य वित्त आयोग अनुदान मद की राशि से ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को कम से कम चार मास्क एवं एक साबुन उपलब्ध कराया जाएगा।

डीएम ने आम जनों से किया अपील

जिलाधिकारी ने जिले वाशियो से अपील किया कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेनसिंग को फॉलो करें, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, क्योंकि इस विपदा की घड़ी में एक जिम्मेदार नागरिक का देश के प्रति यही महत्वपूर्ण योगदान है। साथ ही उन्होंने कहा जिला प्रशासन आम नागरिकों के हर संभव सहयोग हेतु तत्पर है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!