सीजेएम कोर्ट में मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद के खिलाफ परिवाद हुआ दर्ज।
मुज़फ़्फ़रपुर सांसद अजय निषाद के खिलाफ बीते दिनों ही तब्लीगी को आतंकी बताया जाने के साथ ही समाज विशेष की भावना को लेकर कही थी बात से ही आहत होकर समाजसेवी मो नसीम ने कराया है परिवाद दायर।
मामले में परिवादी ने बताया ने ये बताया है कि जिस तरीके सांसद अजय निषाद एक बयान को दे रहे हैं उससे आहत होकर एक समुदाय विशेष की क्षवि को आहत पहुंची है कोर्ट ने अब जिसकी सुनवाई के लिए तिथि 28 मई की तिथि को मुकर्रर किया गया है।