Patna

पटना में सड़क हादसे में एक दारोगा की मौत, एक्सीडेंट में स्पॉट पर तोड़ा दम

Share

पटना: राजधानी में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दानापुर के शाहपुर सराय में एक अनियंत्रित इंडिका कार पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में कार सवार बिहार पुलिस के दारोगा की मौत हो गई। मृतक की पहचान छपरा के डोरीगंज निवासी ओम प्रकाश सिंह के रूप में हुई है। ओम प्रकाश कैमूर में तैनात थे और पटना के शास्त्रीनगर इलाके के सरकारी आवास में रहते थे। सूचना मिलने पर दानापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिहार पुलिस के दारोगा ओम प्रकाश सिंह कैमूर के भबुआ थाने में तैनात थे। बताया जाता है कि सोमवार की रात वे कैमूर से पटना के शास्त्रीनगर अपने सरकारी आवास आने के लिए अपनी इंडिका कार से निकले थे। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे जैसे ही वे दानापुर के शाहपुर सराय में पहुंचे कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई। तेज गति से उनकी कार सीधे एक पड़े से टकरा गई। हादसे में घटनास्थल पर ही ओम प्रकाश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पो


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!