IRCTC पर स्पेशल ट्रेनों की हुई बंपर बुकिंग, 20 मिनट में ही बिक गए इस रूट के सारे टिकट
नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बीच रेलवे ने कुछ शहरों के लिए 12 मई से देश के प्रमुख शहरों में ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए सोमवार से बुकिंग भी शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सोमवार रात 9.15 बजे तक लगभग 30 हजार पीएनआर जनरेट किया गया। लगभग 54000 से अधिक यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट जारी किया गया।
By 9:15 pm, approximately 30,000 PNRs had been generated and reservations were issued to more than 54,000 passengers: Indian Railways official
— ANI (@ANI) May 11, 2020
आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद, 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की और हावड़ा-नयी दिल्ली मार्ग की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकट 10 मिनट के भीतर बिक गईं और सभी सीट 20 मिनट में आरक्षित हो गईं। टिकटों की बुकिंग पहले शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण उसमें देरी हुई। शाम करीब पौने पांच बजे आईआरसीटीसी ने सूचित किया कि बुकिंग शाम छह बजे से शुरू होगी।
हावड़ा-नयी दिल्ली ट्रेन मंगलवार को हावड़ा से शाम पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होने वाली है। वेबसाइट पर टिकट उपलब्धता जांचने पर पता चला कि भुवनेश्वर-नयी दिल्ली विशेष ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की टिकट भी शाम साढ़े छह बजे तक बिक चुकी थीं। भारतीय रेल 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू कर रही है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेन (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेन) चलेंगी।
विशेष ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी। बुकिंग में देरी पर आईआरसीटीसी ने स्पष्टीकरण देते हुए शाम करीब पौने पांच बजे ट्वीट किया, ‘‘विशेष ट्रेन (डेटा) अपलोड किया जा रहा है। बुकिंग जल्दी शुरू होगी।” इससे पहले सूत्रों ने कहा, ‘‘वेबसाइट ठप नहीं हुई है, बल्कि डेटा अपलोड किया जा रहा है।” उन्होंने यात्रियों से प्रतीक्षा करने का अनुरोध किया था।
इन रूटों पर बुक हो चुके लगभग सभी टिकट
हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर 12 और 13 मई का रिजर्वेशन कुछ ही मिनटों में पूरा हो गया। इस ट्रेन में थर्ड एसी का किराया 1900 रुपये, सेकंड एसी का 2700 रुपये और फर्स्ट क्लास का किराया 4595 रुपये है।
वहीं मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली की ट्रेन के 12 से 16 मई तक के सभी टिकट बुक हो चुके हैं। इस रूट पर थर्ड एसी का किराया 1855 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 2645 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 4495 रुपये है।
कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की गई है। ट्रेन से लेकर स्टेशन तक पर भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। नई दिल्ली जंक्शन की बात करें तो सिर्फ पहाड़गंज की तरफ से ही एंट्री मिलेगी।
स्पेशल ट्रेन में सिर्फ थर्ड एसी और फर्स्ट एसी कोच होंगे। सिर्फ ई टिकट के जरिए ही यात्रा होगी, जो कि IRCTC के वेबसाइट के जरिए आप ले सकते हैं। इसके लिए यात्री सिर्फ सात दिन एडवांस में टिकट बुक करा सकते हैं। सफर के दौरान यात्रियों को अपने लिए खाना और पानी खुद लाना होगा। साथ ही यात्रियों के ट्रेन की समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा, यात्रा के दौरान रेलवे की तरफ से कंबल और तौलिए नहीं दिए जाएंगे। सिर्फ और सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले ही यात्रा कर पाएंगे। मतलब वेटिंग और आरएसी वालों को अनुमति नहीं होगी। स्टेशन परिसर में उन्हीं को जाने दिया जाएगा जिसके पास टिकट होगा क्योंकि प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।