Latest UpdateNational

रेल यात्रा को लेकर दूर करें कंफ्यूजन, जानिए किस दिन चलेगी ट्रेन और कहां-कहां है स्टॉपेज

Share

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे 12 मई से यात्री ट्रेन सेवा की शुरुआत करने जा रही है। शुरुआत में रेलवे 15 जोड़ी ट्रेनें चलाएगी। ये ट्रेने स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी, लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी तक यह पता हीं नहीं है कि ये ट्रेन किस दिन चलेगी और इसका स्टॉप किन-किन स्टेशन पर रहेगा। हम आपको इन ट्रेनों की पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपकी दिक्कत खत्म हो जाएगी।

इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी। बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए की जा सकेगी। भारतीय रेल ने कहा कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा।

ट्रेने न्यू दिल्ली से 15 स्थानों को जाएगी। शुरुआत में ये ट्रेने डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम ,मडगांव, मुंबई सेंट्रल ,अहमदाबाद और जम्मू तवी को जाएगी। रेलवे के मुताबिक, इसके बाद और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो नए रूटों पर चलाई जाएंगी। लेकिन रेलवे ने साफ किया है कि सब कुछ कोच की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

गौरतलब है कोविड-19 वायरस के मद्देनजर रेलवे ने 20 हजार कोच को हेल्थ केयर कोच में बदल रखा है। इसके अलावा रेलवे प्रतिदिन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चला रही है।
इन ट्रेनों में बुकिंग 11 मई शाम 4 बजे शुरू हो जाएगी।

आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए ही टिकटों की बुकिंग हो पाएगी। रेलवे ने साफ किया है कि काउंटर बुकिंग नहीं होगी। रेलवे ने यह भी कहा कि कोई भी यात्री सिर्फ वैध टिकट के आधार पर ही स्टेशनों में प्रवेश कर पायेंगे और यात्रा कर पाएंगे। यात्रियों को मास्क पहनना होगा और ट्रेन में प्रवेश से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी।

भारतीय रेल का कहना है कि इन 15 जोड़ी ट्रेनों के बाद वह अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें चलाएगी। उसका कहना है कि 20,000 डिब्बे कोविड-19 देखभाल केन्द्र के रूप में आरक्षित करने और प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोजाना करीब 300 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाने के लिए डिब्बे आरक्षित रखने के बाद कोचों की उपलब्धता के आधार पर अन्य मार्गों पर यात्री सेवाएं बहाल की जाएंगी।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!