मुंगेर: S.P.ने सरहद पर तैनात पुलिसकर्मियों में किया व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण( पीपीई )किट का मुहैया।
मुंगेर: S.P. लिपि सिंह ने सरहद पर तैनात पुलिसकर्मियों बीच इस महामारी से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का वितरण किया
और कई दिशानिर्देश दिये। (पीपीई )कीट का वितरण लखीसराय जिला से जुड़ने वाली मुंगेर जिला की सरहद पर बने बाहा-चौकी चेकपोस्ट पर तैनात जवानों के बीच सुरक्षा का ध्यान देते हुए किया गया है। और इसके अलावा बरियारपुर के घोरघट, गंगटा, संग्रामपुर, असरगंज जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना को भी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई )किटो का मुहैया कराया गया है।
S.P. ने कहा कि सभी सिमा चेक-पोस्टों पर प्रवासी मजदूरों का गाड़ियों को जो सख्ती से पुलिसकर्मियों को प्रवासियों के नजदीक भी जाना पड़ता है। हालांकि पुलिसकर्मियों को प्रवासी मजदूर से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इसके बढ़ भी बचाव एवं सुरक्षा आवरण प्रदान करने के लिए पीपीई किट का मुहैया कराया गया है। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की पहल पर जिले के सभी चेक पोस्टों पर प्रतिएक जवानों को पीपीई किट मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा थानेदारों को मुहैया कराए गए पीपीई किट का उपयोग विशेष परिस्थिति में किया जाएगा। थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताये है कि किसी विशेष परिस्थिति में श्रमिकों के पास प्रवासी मजदूरों के पास जाने की जरूरत पड़ी या उनकी गाड़ियों को चेक करने की आवस्यक परा तो बिना पीपीई किट पहने कोई पुलिसकर्मी उनके नजदीकी संपर्क में नहीं जाएंगे। सभी चेक पोस्ट पर सैनिटाइजर, हैंड वाश का भी मुहैया कराया गया