कोरोना अलर्ट / 6 दिन में भारत में बदली कोरोना की तस्वीर, 40 हजार से 60 हजार हुए मरीज, अब तक 2000 लोगों की गई जान
भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। लगातार चौथे दिन भी कोरोना (Corona) संक्रमित नए मरीजों की संख्या 3000 के पार रही। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार को पार कर गई है। बता दें कि 3 मई तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब थी, जबकि मात्र 6 दिन के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 20 हजार का इजाफा हुआ है।
कोरोना वायरस से अब तक 2000 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो भारत में 113 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत के मामले सामने आए, जिसमें से 27 अकेले मुंबई से थे। शनिवार को हुई कोरोना मरीजों की मौत में 42 प्रतिशत मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई हैं।
राज्यों की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 3,171 मामले सामने आए, जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 62,915 हो गई। पिछले तीन दिनों के ग्राफ को देखें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। महाराष्ट्र ने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,000 को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 1,165 नए कोरोना वायरस केस मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,228 हो गई है जबकि 780 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच, दिल्ली सरकार ने कोविड -19 की जांच कर रहे लैब को 24 घंटे के भीतर परिणाम देने के निर्देश जारी किए गए हैं।