सकरा मे पिकअप पर सवार होकर हैदराबाद से पहुंचे प्रवासी मजदूर अपने गाँव
मुफ्फरपुर/ सकरा: हैदराबाद से 17 लोग शनिवार को एक पिकअप पर सवार होकर सिराजाबाद गांव पहुंचे। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया पति धर्मेन्द्र कुमार सुमन सभी को लेकर स्वास्थ्य जांच कराने अहले सुबह ही रेफरल अस्पताल पहुंचे। डॉ. अमालुल्लाह ने सभी के स्वास्थ्य जांच के बाद क्वारंटाइन रहने का सुझाव दिया।

हैदराबाद से आये प्रवासी मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक ने खाना देना बंद कर दिया है। भूख से मरने से बेहतर है कि किसी तरह गांव पहुंच जाए। काफी मुश्किल से उड़ीसा सीमा को नदी के रास्ते पार किया। इसके सभी क्वारंटाइन सेंटर पर ही रहने की मुखिया से जिद करने लगे। मुखिया पति ने बताया कि सभी को क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया है।