मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड परिसर में दरदर भटके भूखे-प्यासे प्रवासी मजदूर, जांच के लिए रहे बैठे,,,हंगामा के बाद फिर हुआ कोरोनटाईन मे शिफ्ट
मुज़फ्फरपुर / मोतीपुर:गुजरात प्रदेश से आय 16 प्रवासी मजदूर शुक्रवार को मोतीपुर प्रखंड पहुचे। जहां से सभी मजदूरों को पीएचसी के डॉक्टरों के द्वारा जांच के बाद अंचलाधिकारी कुमार भास्कर ने कोदरकट्टा गाँव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरोटाईंन सेंटर में भेजा। जहां ग्रामीणों के तीब्र विरोध के कारण पुनः गाड़ी को वापस प्रखंड परिसर में आना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप था कि रिहायसी इलाके में कोरोण्टाईन बनने से भयभीत लोगों ने प्रवासी मजदूरों को कोरोण्टाईन सेंटर में नही रहने दिया। वही सभी प्रवासी मजदूर शुक्रवार की शाम तक भूखे प्यासे प्रखंड परिसर में बैठे रहे। भूखे-प्यासे मजदूरों ने प्रखंड परिसर में हंगामा भी किया। मजदूरों ने बताया कि सभी को ट्रेन से सुबह बेतिया में उतारा गया। जहां से मजदूरों को बस से मोतीपुर पहुँचाया गया। जिसके बाद अंचल प्रशासन द्वारा बगही मालिकाना उत्क्रमित मध्यविद्यालय में बने कोरोण्टाईन सेंटर में देर शाम तक को शिफ्ट किया गया।