BIG BREAKING : समस्तीपुर में मिले छह नए कोरोना पॉजिटिव, सभी पहुंचे थे कोलकाता से
समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा में कोरोना के छह नए मरीज मिले हैं। इस प्रकार यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार की सुबह इसकी पुष्टि की है। संक्रमितों में चार रोसड़ा और दो हसनपुर के रहनेवाले हैं। ये सभी एक साथ कोलकाता से समस्तीपुर पहुंचे थे।
प्रशासन अब इनकी चेन की पड़ताल कर रहा। इससे पहले यहां तीन मई को एक युवक को संक्रमित पाया गया था। वह विद्यापतिनगर का रहनेवाला है। सभी को शहर स्थित एक होटल में आइसोलेट किया गया है।
#BiharFightsCorona 1st update of the day.6 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 556.details are as below.we are ascertaining their further infection trail.all had come from outside the state and are in quarantine from arrival. pic.twitter.com/4yTWNrJIEJ
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 8, 2020
पॉजिटिव केस के पुष्टि बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी ट्विट कर की।