National

कर्नाटक सरकार ने अपना फैसला पलटा, प्रवासियों की वापसी के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें

Share

बेंगलुरू : कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी कामगारों को उनके मूल स्थानों तक भेजने के लिए शुक्रवार से विशेष ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है और इसके लिए संबंधित राज्यों से सहमति मांगी है। कर्नाटक सरकार ने अपने पहले के फैसले को पलटते हुए यह निर्णय लिया है।

U
इससे पहले उसने विशेष ट्रेनों के लिए भेजा गया अनुरोध रेलवे से वापस ले लिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने बृहस्पतिवार को झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा को पत्र लिखकर उन्हें इस फैसले से अवगत कराया और और कामगारों को भेजे जाने के संबंध में उनसे सहमति मांगी है।

राज्य के प्रमुख राजस्व सचिव तथा प्रवासी श्रमिकों से संबंधित मुद्दों के लिए नोडल अधिकारी एन मंजूनाथ प्रसाद ने विभिन्न राज्यों में अपने समकक्षों को पत्र लिखा और उनसे शुक्रवार से शुरू होने वाली विशेष ट्रेनों की आवाजाही के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने को कहा।

आपको बतादे कर्नाटक में बी .एस येदियुरप्‍पा सरकार के इस फैसले की हर तरफ आलोचना हो रही थी, कर्नाटक की सरकार के इस कदम की बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने निंदा की है । बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख़्तर ने भी इस मामले पर कर्नाटक सरकार को आड़े हाथों लेते हुऐ फैसले को गलत बताया था । उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “बिल्डरों के एक गुट को लाभ पहुंचाने के लिये राज्य सरकार ने उन ट्रेनों को स्थगित कर दिया, जो अन्य प्रदेशों के मजदूरों को जो कर्नाटक में फंसे हुए है लेकर जाती ।

इसी बीच राज्य में 12 नए मामले सामने आए हैं। दावंगेरे, बगलकोट और कलबुर्गी में तीन-तीन मामले, और बेलगावी, बेंगलुरू अर्बन व धारवाड़ में एक-एक कोरोना के मामले पाए गए हैं।इन 12 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 705 हो गई है।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!