सकरा में युवती की हत्या कर शव को खेत में फेंका, प्रेम-प्रसंग और दुष्कर्म की आशंका…
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव स्थित एक मक्के के खेत मे युवती का शव बरामद होने की खबर मिलते ही इलाके में आग की तरह सनसनी फैल गई । जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी है ।
वही युवती का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH मे भेज दी है ।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि घटना व घटनास्थल को देखने के बाद ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है उसके बाद में उसकी हत्या कर दी गई है,मृतका के चेहरे पर जख्म के निशान भी मिली है ।
युवती की पहचान थाना क्षेत्र के ही केशोपुर गांव निवासी सुखदेव पोद्दार की करीब 25 वर्षीया पुत्री के रूप में कई गई है
वही इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और बाद में उसकी हत्या कर दी गई है ।
हलांकि इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है