मोतीपुर के युवक की पोखर मे डूबने से राजस्थान मे हई मौत, शव पहुंचते ही गावँ मे मची कोहराम
Muzaffarpur:मोतीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हरौना के ललन सहनी(30) का शव बुधवार को राजस्थान से गाँव पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में सैकड़ो ग्रामीणों के मौजूदगी में मृतक के शव को अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि विगत नौ माह से राजस्थान प्रदेश के नेविडैम धौलपुर बाड़ी में ललन पोखर की रखवाली करता था। बीते शनिवार को वह पोखर में डूब गया था। अगले दिन उसका शव मिला। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को ललन का शव गाँव पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी। मृतक के पत्नी प्रमिला देवी की चीखपुकार से माहौल गमगीन हो चुका था। पति के मौत के बाद प्रमिला एक उसके चार बच्चे का भरण पोषण अब परिजनों के लिए कष्टदायक बन गया है। मौत पर स्थानीय मुखिया रामेश्वर प्रसाद सिंह कुशवाहा, हिंदुस्तान सम्पूर्ण आजाद पार्टी के अध्यक्ष धर्मचंद्र यादव, उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार उर्फ चौथी यादव ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी ।