मुजफ्फरपुर:सकरा के सिहो में पुलिस ने चटकाई लाठी,
मुजफ्फरपुर के सकरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कई दुकानदारो पर बुधवार को विभिन्न चौक चौराहो पर देर शाम तक दुकान खोलकर बैठने वाले लोगो पर लाठी मारी। वहीं सकरा पुलिस की गस्ती की गाड़ी सिहो चौक पर दुकान खोलकर कर सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ा रही लोगो को भी खदेड़ा । गस्ती पुलिस की सख्ती पर सभी दुकानें बंद भी हो गई। मौके पर सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजुद थे ।