सकरा में खाना बना रही युवती झुलसी, गंभीर हालत मे किया गया रेफर
मुजफ्फरपुर जिले की सकरा थाना क्षेत्र के सिराजबाद पंचायत के रहीमपुर रक्सा गांव मे बुधवार को आग से झुलसकर गम्भीर रुप से जख्मी हो गई है । युवती की पहचान मो. उमर की 19 वर्षीय पुत्री गुड़िया परवीन के रूप में हुई है।
सकरा रेफरल अस्पताल में आग से झुलसी गम्भीर रूप से जख्मी युवती को इलाज के लिये भर्ती कराया गया है ।
सकरा अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर हालत के देखते हुए हालत में डॉक्टर ने सकरा से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आने की बात बताई जा रही है।