साहेबगंज मे स्थानीय व्यवसाय व समाजिक कार्यकर्ता दीनानाथ कुमार ने लॉक डाउन से जूझ रहे गरीब लोगो के बिच किया राशन वितरण…
मुज़फ़्फ़रपुर के साहेबगंज मे नवल किशोर चौक के पास साहेबगंज निवासी युवा व्यवसायी दीनानाथ कुमार ने साहेबगंज प्रखंड क्षेत्रों में गरीबो के लिए मसीहा बने व्यवसाय दीनानाथ कुमार ने लॉकडाउन से प्रभावित हुए अहियापुर, धर्मपुर, बैधनाथपुर, बड़ा खुर्शेदा तथा छोटा खुर्शेदा के 280 गरीब व मजदूर परिवारों के लोगों के बीच राहत सामग्री,चावल,आटा, दाल,तेल,नमक, साबुन का वितरण किया। वहीं कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा को लेकर मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया। इस दौरान युवा व्यवसाय सह सामाजिक कार्यकर्ता दीनानाथ कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब व मजदूर लोगों का सेवा करना ही मानवता का धर्म है। राहत वितरण के दौरान युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशिक कुमार मौजूद थे।