मोतीपुर के बरुराज थाना के मोहदीपुर गांव में 60 वर्षीय मजदूर को हसिया से रेत के किया हत्या
मोतीपुर, बरूराज थाना के मोहदीपुर गांव मे 60 वर्षीय राजकिशोर राय की हाशिया से रेतकर जघन्य हत्या कर दिया। हत्या बाद घर से तकरीबन पांच सौ मीटर की दूरी पर शव को बगीचे में फेका हुआ पाया गया। हाशिया से गला रेतने के बाद दोनो हाथ का नस भी ब्लेड से काट दिया था।
मंगलवार की सुबह गांव मे शव मिलते ही सनसनी फैल गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणो के विरोध का भी सामना करना पड़ा ।परिजनों की मांग पर जिला मुख्यालय से श्वान दस्ता को बुलाया गया ।लेकिन कोई सुराग नही मिला । घटनास्थल से पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त खून से सना हाशिया व ब्लैड बरामद किया ।शव को पोस्माटम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है ।
मृतक राजकिशोर राय का ब्याज पर पैसा लगाने का भी धंधा चलता था। हत्या के कारणों का अब तक पता नही चल सका है । जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब आठ बजे घर से खाना खाने के बाद नकले थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार के दिन मे उन्हे सूद व मुर का दो लाख रूपये मिले थे ।पहले से उनके पास का बिक्री की गई मवेशी (भैंस) का 36 हजार रूपए थे ।टोटल पैसा वह अपने पास ही रखे थे ।देर रात तक जब वह घर नही लौटे तो परिजनों की बैचैनी बढ गई।इस बीच मंगलवार की अहले सुबह उनका शव घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बगीचे मे मिला । बाङा बैजनाथ गाव को जानेवाली पगडंडी सङक पर गला रेतकर हत्या करने के बाद राजकिशोर राय के शव को बगीचा मे ठिकाना लगाया गया था ।ऑशका जताई जा रही है कि पैसा लुट ने के बाद ही उनकी जघन्य हत्या कर दी गयी । दोनो हाथ के नस को ब्लैड से काट दी गई । घटनास्थल पर खुन से लथपथ अर्ध नग्न अवस्था मे शव मिला ।परिजनों की माने तो उनसे किसी की अदावत भी नही थी ।शव मिलने के बाद वहां बङी संख्या मे ग्रामीणो की भीड़ इकठ्ठा हो गई ।सूचना पर घटनास्थल पहुंची बरूराज पुलिस को ग्रामीणो ने शव उठाने से रोक दी ।ग्रामीणों का कहना था कि जब तक श्वान दस्ता की टीम यहां नही पहुँचती है तब तक शव नही उठने दी जाएगी ।ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जिला मुख्यालय से लोकल पुलिस ने श्वान दस्ता को मौके पर बुलाया ।श्वान घटनास्थल के आसपास ही घूमकर रूक गई । वह किसी भी निष्कर्ष पर नही पहुंची ।हत्या करने के बाद हत्यारों ने हाशिया व ब्लैड को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। हाशिया व ब्लैड पूरी तरह से खून से सना था ।पुलिस ने हाशिया के साथ ब्लेड को भी जप्त कर लिया है । सूचना पर सरकिल इस्पेक्टर रंधीर कुमार सिह भी मौके पर पहुंचे ।घटना की बावत परिजनों से बात की ।उन्होने शीघ्र हत्यारों का पता लगाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया ।तब जाकर ग्रामीण शांत हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका । ग्रामीणो का कहना है कि मृतक इलाका मे आठ से दस लाख रूपए ब्याज पर लोगो को दे रखा है । मृतक का बाड़ा बैजनाथ नहर के पास एक ताड़ीखाने पर भी अक्सर आना जाना था । वैसे हत्या के कारण अबतक पता नही चल सका है । परिजनों को शंका है कि हत्यारे गाव के आस पास के ही होगे ।किसी का नाम खोलने से परिजन परहेज कर रहै है ।गाव मे हत्या को लेकर तरह – तरह की अटकलें लगाई जा रही है ।थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों ने अब तक आवेदन नही दिया है ।आवेदन मिलते ही काण्ड अंकित कर ली जाएगी ।वैसे पुलिस हत्यारों का पता लगा रही है ।वहीं डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना गंभीर है ।इसमे विभिन्न विन्दुओं पर जांच की जा रही है ।जो भी दोषी होगे उन्हे कतई बख्सा नही जाएगा । पोस्टमार्टम के बाद शव को पुुुलिस अभिरक्षा में देर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।