National

भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड’, 24 घंटे में 2900 केस, 99 मरीजों की गई जान

Share

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी गंभीर रूप लेता दिखाई दे रहा है। लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के केस में रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सोमवार को देशभर में कोरोना के 2900 मामले सामने आए, जो कि अभी तक इस वायरस का एक दिन में सबसे अधिक केस है। इसके साथ ही अब देश में कुल मरीजों की संख्या 45 हजार 356 तक पहुंच गई है।

बीते 4 दिनों में देश में कोरोना के 10 हजार 462 केस सामने आए हैं। यह अभी तक के कुल ऐक्टिव केसों का 34 प्रतिशत है। सोमवार को देश में कोरोना की वजह से 99 लोगों की जान चली गई। शनिवार को भी इतने ही संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा था। भारत में कोरोना संक्रमित मृतकों का कुल आंकड़ा 1490 हो गया है। वहीं 12 हजार 763 मरीज ऐसे हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं।

पंजाब में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। यहां नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं के संक्रमित होने की संख्या काफी अधिक है। सोमवार को पंजाब में कोरोना के 132 केस सामने आए, जिसमें से नांदेड़ से लौटे 124 श्रद्धालु भी शामिल हैं। यहां कुल केस 1232 हो गए हैं, जिसमें से नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु के 774 केस हैं।

हरियाणा में भी कोरोना वायरस के केस में 195 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। राज्य में अभी 517 केस हैं। तेलंगाना में मरीजों की संख्या 1650 है। यहां पर 1 लाख 25 हजार टेस्ट हो चुके हैं। वहीं बिहार और झारखंड में कोरोना के केस घटे हैं। बिहार में सोमवार को 11 नए केस के साथ ही कुल संख्या 528 पहुंच गई है। वहीं झारखंड में पिछले दो दिनों में एक भी केस सामने नहीं आया है।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!