दरभंगा:बहेड़ी पुलिस मित्र द्वारा सोशल डिस्टेंस के पालन को लेकर लोगों को कर रहे जागरूक, पंचायत को किया सील
दरभंगा से राजा कुमार की रिपोर्ट
दरभंगा । कोरोना महामारी को लेकर देश में तीसरे लॉक डाउन लगाया गया है जिसमें बहेड़ी थाना के द्वारा बहेङी पुलिस का चयन किया गया था ।। जिससे लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके। भच्छी पंचायत में बहेड़ी पुलिस मित्र का कमान थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने दी। भच्छी पंचायत में बहेड़ी पुलिस मित्र के कमान मिलने के बाद लोगों के बीच जाकर लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंस के संबंध में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
बहेड़ी पुलिस मित्र के लीडर प्रकाश कुमार ने बताया की बढ़ते मरीज को देखते हुए भच्छी पंचायत को बहेड़ी पुलिस द्वारा सील कर निगरानी कर रही है ।। बाहर से आने वाले लोगों को पूछताछ के बाद आइसोलेशन वार्ड उजैना में रखा जा रहा है।
साहेबगंज में सीमेंट की दुकान मे चोरों ने दी दस्तक, हजारों की माल ले उडे चोर