National

लॉकडाउन के दौरान थाने में अनोखी शादी, पुलिस अफसर ने किया कन्यदान

Share

पुणे : कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन की वजह से देशभर में शादियां रुक गई हैं, लेकिन पुणे में पुलिस ने ही एक जोड़े की शादी करवाई है। यही नहीं, एक सहायक पुलिस इंस्पेक्टर दंपती ने वधु के माता-पिता के तौर पर कन्यदान किया।

14 फरवरी को हुई थी सगाई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईटी कर्मचारी आदित्य सिंह और डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रही नेहा कुशवाह बचपन से दोस्त थे और दोनों के पिता सेना में कर्नल रहकर रिटायर हो चुके हैं। परंतु आदित्या और नेहा के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई तो परिजनों ने 14 फरवरी को उनकी सगाई करने के अलावा 2 मई को देहरदून में शादी तय की। परंतु कोरोना लॉकडाउन की वजह से यह जोड़ा पुणे में रह गया। दूसरी तरफ, उनके माता-पिता और रिश्तेदार अलग-अलग जगह फंस गए।

पुलिस दंपति ने किया कन्यादान
परंतु उनकी शादी की तारीख करीब आने से दुल्हे के माता-पिता ने पुणे के पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके उनके बेटे की शादी कराने में मदद मांगी। इसपर पुलिस ने आदित्य सिंह की शादी के लिए सभी तैयारियां की। दुल्हन के माता-पिता का पुणे पहुंचना मुश्किल होने के कारण सहायक पुलिस इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी ने कन्यदान किया।

लॉकडाउन का किया पालन
इस शादी समारोह में डीसीपी सहित कई पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर लॉकडाउन का पालन किया, जबकि इस शादी को दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता और रिश्तेदारों ने वीडियो कॉल के जरिए देखा। परिवार के सदस्यों के हाजिर नहीं होने के बावजूद निर्धारित समय पर शादी होने पर दूल्हा आदित्य सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!