Bihar

देश भर में फंसे बिहार के लोग अगर घर लौटना चाहते हैं तो यहां फोन करें

Share

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं। तो सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके बिहार के लोग अपने घर वापसी के संबंध में जरूरी मदद मांग सकते हैं।

बिहार सरकार ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि विभाग ने लॉकडाउन में बिहार से बाहर फंसे लोगों की सहायता के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बिहार के बाहर फंसे मजदूर, छात्र-छात्राएं, जो भी अपने राज्य वापस आना चाहते हैं, वो इन नंबर्स पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते हैं। ये नंबर हैं…

राज्य आपदा संचालन केंद्र
0612-2294204
0612-2294205

बिहार भवन, नई दिल्ली
011-23792009
011-23014326
011-23013884


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!