समस्तीपुर के चकमेहसी थाना परिसर मे प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में दरभंगा इमेजिंग सेंटर की टीम पूरी सजगता के साथ सामाजिक दायित्वों को कर रही पूरा
समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना परिसर मे स्थानीय प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी के नेतृत्व में दरभंगा इमेजिंग सेंटर की टीम पूरी सजगता के साथ सामाजिक दायित्वों को पूरा कर रही है।कोई आर्थिक तो कोई शारिरिक रूप से योगदान कर रहा है।
सभी देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत है।इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय थाना परिसर को सेनेटाइज कर पुलिस कर्मियों के बीच मास्क,सेनेटाइजर,साबुन,ग्लव्स आदि का वितरण किया। प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रखंड के 31 पंचायतों में चलाकर लोगो को कोरोना वायरस से निजात को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ।अभियान में दरभंगा इमेजिंग सेंटर के निदेशक विक्रांत कुमार,रामबली साह,गुड्डू साह,नीरज चौधरी आदि इस जागरूकता अभियान में प्रभावकारी भूमिका निभा रहे है।इधर राजद नेता अजय कुमार साहनी ने भी हजपुरवा पंचायत में सैकड़ों लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण गरीबों के बीच किया।