Top News

मुजफ्फरपुर में एक फैक्टरी के गोडाउन में सॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखो की संपत्ति जलकर खाख

Share

 

मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र के बेला फेज-2 स्थित रविवार की अहले सुबह सॉर्ट सर्किट से एक फैक्ट्री के गोडाउन में आग लग गई, देखते ही देखते आग फैलने लगी,आग फैलता देख मौजूद कर्मचारियों एवं आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने में जुट गए, आग इतना तेज हो गया कि लोग आग को बुझाने के लिए आनन फानन में इस घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी,सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुँच आग बुझाने में जुट गया,घंटो मस्कत के बाद मौके पर पहुची चार यूनिट दमकल की गाड़ी आग पर काबू पा लिया लेकिन लाखो रुपये की समान जलकर राख हो गया,आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया गया है,घटना के सम्बंध में गोडाउन के मैनेजर ने बताया कि अचानक लगी आग से गोडाउन में रखे लाखो रुपये के मास्क,सेनेटाइजर,एवं ग्लब्स जलकर राख हो गया,मैनेजर ने बताया कि सूचना के चंद मिनटों में ही दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुँच गयी जिसके कारण आग पर काबू पा लिया गया नही बहुत बड़ी घटना घट सकती थी,

वही मौके पर पहुँचे जिला फायर ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के कुछ ही मिनटों के बाद सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुच कर घंटो मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया,साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना में जले हुए समान का कोई लिखित शिकायत नही मिला है,आकलन किया जा रहा है,मिलते ही आपलोगो को सूचित कर दिया जाएगा।

 


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!