कोरोना संक्रमित नर्स ने अस्पताल पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, वीडियो शेयर कर बताई आपबीती
गुरुग्राम : देशभर में आज कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में सेना द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही है। तो दूसरी तरफ हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम से एक नर्स के साथ बदसूलकी की खबर सामने आ रही है। पीड़ित नर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपनी तकलीफ बताई है।
दरअसल, गुरुग्राम के एक सरकारी अस्पताल में तैनात नर्स कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाई गई है। नर्स ने गुरुग्राम के जिला स्वास्थ्य विभाग के रवैये और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है।
@cmohry @DC_Gurugram @sudhirsinglabjp @anilvijminister @TOIGurgaon nurse of civil hospital gurgaon is corona affected.
Please look into this matter. Please help her. She is corona fighter.#CoronaWarriors #CoronaHeroes pic.twitter.com/fKK8LdIIVe
— D K Ahuja (@ahujadimple1997) May 2, 2020
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित नर्स इस वक्त गुरुग्राम के ईएसआईसी अस्पताल में कोविड स्पेशल वॉर्ड में भर्ती है। नर्स ने आरोप लगाया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में भर्ती करने के लिए उसे एंबुलेंस तक की सुविधा नहीं मिली। इसके अलावा जिस तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिली।
इस मामले में अब अस्पताल के नोडल अधिकारी का कहना है कि नर्स ने इमोशनल होकर यह वीडियो पोस्ट किया है। उसे इस बात की तकलीफ थी कि उसका इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में क्यों नहीं हो रहा है। वहीं चीफ मेडिकल अधिकारी जेएस पुनिया का कहना है कि वह पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही नर्स ने किस परिस्थितियों में यह वीडियो शेयर किया है, इसकी भी जांच की जाएगी।