BiharNational

महिला जनधन खाताधारकों के लिये Good News, सोमवार मिलेगी 500 रुपये की दूसरी किस्त

Share

नई दिल्ली : जनधन योजना से जुड़ी महिलाओं के लिये अच्छी खबर है। महिला जनधन खाताधारकों के एकाउंट में सरकारी मदद की दूसरी किस्त अगले सोमवार से दी जाएगी । कोरोना महामारी के बीचे  गरीबो की सहायता के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले  26 मार्च को महिला जनधन खाताधारकों के एकाउंट में अप्रैल से 3 महीने प्रति माह  500 रुपए की सहाया देने का एलान किया था ।

वित्तीय सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने शनिवार को ये जानकारी ट्वीट के कर के दी है । उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत  प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) महिला खाताधारकों के बैंक एकाउंट में मई माह की रकम भज दी गई है।उन्होंने बताया है कि लाभार्थियों को यह पैसा लेने के लिये  एक सूची जारी की गई है। उसी के मुताबिक वे बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र  जाकर पैसा निकाल सकती हैं । एटीएम से भी ये रकम निकाली जा सकती है ।

उन्होंने बताया है कि बैंकों में भीड़ से बचने के लिये इस बार नया तरीका निकालते हुए पांच दिनों की अवधि में ये राशि प्रदान की जाएगी । जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा सके वो महिलाए  जिनके जनधन खाते का अंतिम अंक शून्य और एक है, उनके एकाउंट में यह रकम 4 मई को डाली जाएगी । वहीं जिनके  एकाउंट का आखिरी अंक 2  और 3 है, वे पांच मई को अपने  एकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं।

6 मई को 4 और 5  अंतिम अंक और 8  मई को छह और सात अंतिम अंक की महिलाओं के  एकाउंट में यह पैसा डाला जाएगा। जिन  एकाउंट धारकों के खातों का अंतिम अंक 8 और9 है उन्हें 11 मई को यह रकम दी जाएगी

 

वहीं ये भी जानकारी दी गई है कि  11 मई के बाद कभी भी महिलाए अपनी सुविधानुसार यह पैसा  निकाल कर ले जा सकेंगी।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!