बिहार में कोरोना से चौथी मौत, कोरोना के 9 मरीज बढ़ोतरी से हुए 475..
बिहार में कोरोना (CoronaVirus) संक्रमण की रफ्तार तेज होती दिख रही है। साथ ही लगातार दो दिनों में दो मौतें भी हुई हैं। शनिवार (आज) को भी सीतामढ़ी के एक मरीज की मौत हो गई। इसके पहले शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के एक मरीज की मौत हुई थी। इन मौतों के साथ राज्य में कोराना पॉजिटिव चार मरीजों की मौत हो चुकी है।
शनिवार (आज) बिहार में कोरोना से चौथी मौत हुई। सीतामढ़ी के 45 वर्षीय कैंसर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के बंजरिया के एक कैंसर पीडि़त कोरोना पॉजिटिव मरीज की भी मौत हो गई थी। इसके पहले वैशाली व मुंगेर के दो मरीजों की मौत हो चुकी है।
साथ ही बिहार में मिला 9 नया कोरोना पॉजिटिव मरीज। अब सूबे का कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा बढ़कर हुआ 475 वहीं मौत का आंकड़ा भी अब बढ़कर 4 हो गया है।
बिहार के कैमूर से मिला 2 मरीज तो वही भोजपुर से 6 और बक्सर से मिला 1 पॉजिटिव मरीज कुल 9 मरीजो के मिलने के साथ अब आंकड़ा 475 हो गया है।