राजस्थान से स्पेशल ट्रेन में ‘घर वापसी’ कर रहे मजदूरों के लिए पटना में क्या हैं इंतजाम, जानिए
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी शुरू हो गई है। मजदूर दिवस के दिन केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद भारतीय रेल ने छह श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया। जिसमें से दो ट्रेन झारखंड के लिए तो जयपुर से एक ट्रेन पटना के लिए चलाई गई है। जयपुर से करीब 1187 लोगों को लेकर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात दस बजे पटना के लिए रवाना हो चुकी है, ये ट्रेन आज दिन में करीब एक बजे दानापुर स्टेशन पहुंच जाएगी।
पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि जयपुर से आने वाली ट्रेन दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचेगी। ट्रेन के जरिए घर वापसी करने वाले लोगों को एक-एक कर ट्रेन से उतारा जाएगा। उसके बाद स्टेशन पर ही उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद पटना के रहने वाले लोगों को दानापुर में ही बनाए गए तीन क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा।
सभी लोगों को क्वारंटीन की अवधि पूरा करने के बाद ही घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा दूसरे जिले के लोगों को स्क्रीनिंग के बाद स्टेशन के पास ही जगजीवन स्टेडियम ले जाया जाएगा। जहां सरकार की ओर से उपलब्ध बसों के जरिए लोगों को उनके जिले में भेजा जाएगा। उनके जिले में ही उनकी फिर से स्क्रीनिंग के बाद उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।
सुशील कुमार मोदी का दावा,बढ़ेगी ट्रेन की संख्या
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ही सबसे पहले केंद्र सरकार से फंसे लोगों की घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी। अब स्पेशल ट्रेन से बिहार के बाहर फंसे लोगों की घर वापसी शुरू हो गई है। उन्होंने ये भी दावा किया कि आने वाले समय में स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। सुशील मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि, वो किसी भी व्यक्ति को गांव में प्रवेश ना करने दें, जबतक कि वो क्वारंटीन की अवधि को पूरा नहीं कर लेते हैं।
बाहर से आय लोगो को होगी स्कैनिंग, फिर क्वारंटीन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले लोग कई राज्यों से आ रहे हैं अगर बिना क्वारंटीन के गांव स्थित अपने घर चले गए तो वहां भी संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी लोग ट्रेन से आएंगे उन सभी की रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद उन्हें बसों में बिठाकर उनके जिले में लाया जाएगा। इस दौरान गांव या ब्लॉक के अंदर बने क्वारंटीन सेंटर में 21 दिन रखा जाएगा। राज्य सरकार सभी क्वारंटीन सेंटर पर और शौचालय का निर्माण करा रही है। आने वाले लोगों के लिए गमछा, साबुन, ब्रेड, फूड की व्यवस्था की जा रही है।
Source-NBT